देवघर, नवम्बर 16 -- देवघर। नगर के आंबेडकर चौक अवस्थित एक फ्लैट में सोमवार को हुई चोरी मामले की जांच में पुलिस जुटी है। मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। युवक नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ क्षेत्र निवासी बताया जा रहा है। चोरी की पूरी वारदात फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इस आधार पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई आगे बढ़ायी है। सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में दो युवक संदिग्ध रूप से फ्लैट के आसपास घूमता दिखाई दे रहा था। साथ ही दोनों कमरे में लगे ताले भी तोड़ता नजर आ रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। हालांकि हिरासत में लिए गए संदिग्ध ने पुलिस को घटना में शामिल नहीं होने की जानकारी दी है। पुलिस ने अभी तक युवक का नाम या उसके बारे में आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक...