रांची, अगस्त 6 -- चान्हो, प्रतिनिधि। चोरी के अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को चान्हो पुलिस ने जेल भेज दिया। जेल जाने वालों में लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड़ निवासी इमरोज अंसारी और रामगढ़ जिले के भुरकुंडा पटेल नगर निवासी अरबाज खान शामिल हैं। चान्हो पुलिस के अनुसार, इमरोज अंसारी के पास से चोरी के चार एल्यूमीनियम के टब जब्त किए गए, जो चटवल के एक घर से चोरी किए गए थे। वहीं, अरबाज खान के पास से चोरी का केबल वायर, हेक्सा कटर और एक स्कॉर्पियो जब्त किए गए हैं। थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...