भागलपुर, अगस्त 18 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी में एक घर में घुसकर चोरी के आरोप में एक लड़के को पकड़कर कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। मामला रविवार का है। पकड़ा गया आरोपी पुरैनी गांव का रहने वाला है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुस गया और घर में रखे मोबाइल और अन्य समानों की चोरी कर रहा था। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...