मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चोरी के आरोप में रामदयालु से राजस्थान की रहनेवाली तीन महिला पकड़ी गई है। इनमें एक महिला गर्भवती है और उसके पास एक छोटा सा बच्चा भी है। सदर थाने की पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर यह कार्रवाई की है। बताया जाता है कि तीनों महिलाओं ने रामदयालु में कई घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। ये महिलाएं भीख मांगने के नाम पर घर में घुसती हैं और उनका मोबाइल, पर्स व नकदी चोरी कर फरार हो जाती हैं। वर्तमान में ये महिलाएं कुढ़नी थाना क्षेत्र में रह रही थीं। फिलहाल तीनों को सदर थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है। उसकी निशानदेही पर भी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि कार्रवाई पूरी होने के बाद बुधवार को जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...