जमुई, अक्टूबर 20 -- गिद्धौर, निज संवाददाता। शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के पतसंडा मुस्लिम टोले में एक युवक को घर में घुस चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़ लिया। व उसे बंधक बना रविवार की अहले सुबह पेड़ में बांध कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान अखवार नहीं करता हैं। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक को पेड़ में बांध कर ग्रामीण उसे बेरहमी से पीटते नजर आ रहे है। जिससे उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो कराहता नजर आ रहा है। वायरल हो रहा वीडियो से थाना क्षेत्र भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि उक्त युवक किस घर में चोरी करने घुसा था या किस कारण से युवक की पेड़ में बांध कर पिटाई की गई है। इसका पता समाचार संप्रेषण तक नहीं चल पाया है। वायरल ...