सुल्तानपुर, फरवरी 21 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। गुरुवार को महुआरी आशापुर गांव में एक युवक को चोरी के आरोप में पकड़कर कुछ ग्रामीणों ने पोल में बांध दिया। सूचना पीआरवी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई। एक वीडियो भी जारी हुआ है, जिसमें युवक चोरी की बात करते हुए सुना जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नही करता है। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के महुआरी आशापुर गांव में चोरी के शक में युवक को पकड़ लिया। आक्रोशित कुछ लोगों ने उसे एक पोल में रस्सी से बांध दिया। जिसके बाद युवक ने एक राइसमिल समेत कुछ स्थानों पर चोरी की बात कबूल कर रहा है। इस तरह का एक वीडियो भी व्हाट्सप पर जारी किया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस आरोपी युवक को अपने साथ ले गई। दोस्तपुर पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हि...