भागलपुर, अगस्त 15 -- सबौर संवाददाता। लोदीपुर थाना क्षेत्र के बायपास सड़क पर टोल प्लाजा के समीप गुरुवार को एक ट्रक में घुसे संदिग्ध युवक को पकड़कर खंभे में बांधकर पिटाई कर दी। सूचना पर डायल 112 नंबर की पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर युवक को छुड़ाकर थाना ले गई। लोगों ने बताया कि सड़क पर ट्रक खड़ी थी और युवक अंदर घुसकर चोरी की नीयत से बैठा हुआ था। 2 दिन पूर्व भी ट्रक में मोबाइल और नगदी चोरी हुई थी। इस संबंध में लोदीपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने कहा कि युवक को थाना लाया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...