गिरडीह, सितम्बर 2 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव में चोरी के आरोप में एक महिला को बाल काटकर और चप्पल की माला पहना कर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सोमवार को पीड़िता को अभिरक्षा में लेकर मेडिकल जांच के लिये डुमरी रेफरल अस्पताल भेज दिया। पीड़िता द्वारा दिये गए बयान पर पुलिस ने 6 महिला सहित 9 लोगों को नामजद एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नामजद 6 महिला आरोपियों में रेखा देवी, भानुमति देवी और वृंदा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। घटना रविवार की बतायी जा रही है। घटना के बाद से नागेश्वर यादव और उनके परिजन अपने घर में पीड़िता को बंधक बनाकर रखा था। खबर मिलने पर डुमरी पुलिस मौके पर पहुंच कर महिला को बरा...