नवादा, दिसम्बर 14 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह थाना क्षेत्र के भट्टा गांव में 5 दिसंबर की रात चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटे गए फेरी वाले की बिम्स पावापुरी में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। अधेड़ अतहर हुसैन नालंदा जिले के बिहार शरीफ शहर में गगन दीवान मोहल्ले का निवासी था। वह रोह थाना क्षेत्र के मरूई गांव स्थित अपने ससुराल में रहकर इस क्षेत्र के गांवों में घूम-घूमकर कपड़ा बेचने का काम करता था। रोह थाने की पुलिस ने इस मामले में चार प्राथमिकी एवं चार अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने स्पॉट पर जाकर मामले की जांच की। घटना को लेकर अतहर हुसैन की पत्नी शबनम परवीन ने रोह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शबनम के मु...