गोड्डा, मई 16 -- महागामा। गुरुवार को महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्र शेखर आजाद ने बताया कि बीते बारह तारीख को साइट इंचार्ज (हुर्रा-सी०), सी०एच०पी० द्वारा ललमटिया थाना में एक आवेदन दिया गया था। जिसमें दर्शाया गया था कि सी०एच०पी० परिसर से अज्ञात चोरों द्वारा एक ट्रांसफार्मर एवं तांबे का तार चोरी कर लिया गया है। आवेदन के आधार पर ललमटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित स्थानों पर लगातार छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिनमें दोनों ने चोरी की घट...