संवाददाता, मई 10 -- चोरी के आरोप में कानपुर दक्षिण के किदवईनगर की लाल कालोनी पुलिस चौकी लाए गए युवक ने पिटाई से आहत होकर बाथरूम में रखा फिनायल पी लिया। युवक की हालत बिगड़ी तो आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने उसे नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने पिटाई करने की बात से इनकार किया है। नौबस्ता गल्लामंडी निवासी शुक्ला दादा नगर स्थित अंकुर बिस्कुट फैक्टरी में काम करता है। भाई अंकित के मुताबिक, गुरुवार दोपहर सुमित फैक्टरी से मित्र के साथ घर लौट रहा था, तभी साकेतनगर दीप तिराहे के पास कार से सादे कपड़ों में चार व्यक्ति पहुंचे और कार में बैठने को कहा। सुमित व उसके साथी को घुमाते रहे। फिर किदवईनगर थाने की लाल कॉलोनी पुलिस चौकी लेकर पहुंचे। वहां बाइक चोरीका आरोप लगा पिटाई करने लगे। शाम तक वहीं बैठाए रहे। आहत हो प...