रामगढ़, मई 7 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा के जवाहरनगर मुहल्ले में सोमवार रात्रि चोरी के आरोप में दो नाबालिक लड़कों को पकड़ा गया। रात भर घर के बाहर बांध कर रखने के बाद दोनों नाबालिकों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार नाबालिक लड़कों ने जवाहरनगर निवासी रूपेश दुबे के घर को निशाना बनाया था। इसी दौरान दो नाबालिक पकड़े गए, वहीं बाकी फरार हो गए। पकड़े गए दोनों नाबालिक भुरकुंडा क्षेत्र से ही ताल्लुक रखते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...