गिरडीह, मई 28 -- पचम्बा, प्रतिनिधि। पचम्बा थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में एक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस सम्बन्ध में पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के धोबिया अहरी की सुष्मिता किस्कू ने थाना में आवेदन देकर अपने घर में चोरी होने की सूचना दी थी। इस आवेदन के आधार पर जोरबाद के बजरंगी दास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले के उद्भेदन के लिए डीएसपी कौशर अली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त बजरंगी दास को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बजरंगी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और उसके पास से चोरी के 2400 नकद बरामदगी की गई। चोर को गिरफ्तार करने में पचम्बा थाना राजीव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात कुमार, आशुतोष कुमार रंजन व अभिमन्यु सिंह शामिल थे।...