हरदोई, दिसम्बर 17 -- कछौना। स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र के फेज दो में स्थित एक मोबाईल शॉप से हुई चोरी का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के कब्जे से लगभग 50 हजार की नकदी भी बरामद हुई है। ग्राम रैंसो निवासी पुलकित मौर्या की औद्योगिक क्षेत्र में एक मोबाइल शॉप स्थित है। इस मोबाइल शॉप में ही मनी ट्रांसफर का भी काम चलता था। पुलकित ने बताया बीते 12 दिसम्बर की शाम को वह दुकान का एक ताला बन्द करके जरूरी काम से निकला था। इसी बींच किसी ने उसकी दुकान से डेढ़ लाख की नकदी से भरा बैग पार कर दिया था। इसमे तीन मोबाइल सेट भी रखे थे । चोरी की इस वारदात की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जब दुकान व आस पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो एक सीसीटीवी कैमरे में रैंसो के ही निवासी व पड़ोसी दुकानदार विवेक गुप्ता फुटेज में...