मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात पकड़ी पेठियां के पास से चोरी के आरोप में दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनमें मझौलिया इलाके के मो. अरमान और मो. मुजाहिद शामिल हैं। दोनों चोरी के केस में अप्राथमिकी अभियुक्त हैं। घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे थे। बताया गया कि गोबरसही में नेहा देवी के किराये के घर में चोरों ने धावा बोलकर जेवरात, मोबाइल सहित पांच लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया था। इस संबंध में पीड़िता ने 15 अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें अरमान की संलिप्तता मिली थी। थानेदार ने बताया कि दोनों आरोपितों को पूछताछ के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...