हाजीपुर, अगस्त 12 -- सहदेई बुजुर्ग, संवाद सूत्र। देसरी थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर में पहली मस्जिद के निकट हुई चोरी की घटना में दो आरोपितों को लोगों ने पकड़ कर पिटाई करने के बाद उसे देसरी थाने की पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए आरोपितों में एक नाबालिग बताया गया है। चार दिन पूर्व जमाल अंसारी के गुमटी दुकान में चोरों ने गुमटी के पीछे का लकड़ी का तख्ता तोड़ कर चोरी कर ली थी। दुकान के गल्ला में से रूपए, दुकान में रखा हुआ गुटखा, सिगरेट, बिस्किट, कुरकुरे समेत हजारों रूपए के सामान चोरी कर ली गई थी। घटना के बाद से चोरों की तलाश की जा रही थी। सोमवार को मुरौवतपुर निवासी एक नाबालिग को पकड़ लिया गया। पकड़ कर उसको पोल में बांध कर पिटाई कर दी गई। पकड़ा गया युवक दुकानदार का पड़ोसी बताया गया है। इस घटना में शामिल दुसरे युवक की पहचान अभिषेक कुमार पासवान के रुप में की ...