गढ़वा, मई 13 -- मेराल। पुलिस ने सोमवार को थानांतर्गत हासनदाग गांव से समरसेबल चोरी करने के आरोप में दो नाबालिग सहित चार को पकड़ा। उनमें दो को जेल जबकि नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि समरसेबल चोरी के आरोप में हासनदाग गांव से चार लोगों को पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि जेल जाने वालों में गौतम कुमार चंद्रवंशी और रेयाज अंसारी शामिल हैं। वहीं दो नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...