देवघर, जून 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना पुलिस शिवगंगा के पास से दो संदिग्ध किशोरों को चोरी के आरोप में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार दोनों किशोर देर रात इधर-उधर घूम रहा था। वहीं उसी स्थान से एक महिला श्रद्धालु की बैग, पर्स चोरी हो गई थी। हलांकि महिला ने किसी को नामजद आरोपी नहीं बनाया है। पुलिस ने महिला के आवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची तो दोनों संदिग्ध किशोरों को घूमते देखा। पुलिस को देख छिपने का प्रयास कर रहा था। उसके बाद पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...