गिरडीह, अक्टूबर 6 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार के परसन ओपी क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई चोरी की घटना में शामिल शातिर चोरों को परसन पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गिरिडीह भेज दिया है। उक्त मामले में कांड संख्या 272/25 दर्ज किया गया था। इस कांड की धारा 331/305/ 317/3(5) के अभियुक्त कोड़ाडीह निवासी सद्दाम अंसारी, सोहेल अंसारी व गंगापुर निवासी आशीष कोड़ा शामिल थे। तीनों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त जानकारी ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...