सुल्तानपुर, अगस्त 4 -- सुलतानपुर, संवाददाता । जीआरपी सुलतानपुर टीम ने ट्रेनों व स्टेशन पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। जीआरपी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार लम्बे समय से रेलवे स्टेशन और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में चोरी की घटनाएं प्रकाश में आ रही थी। चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज की गई थी। चोरों की गहनता से पड़ताल की जा रही थी। रविवार को दिन में करीब एक बजकर 20 मिनट पर सुलतानपुर से वाराणसी छोर के वासिंग लाइन के पास लगे नलकूप के पास से दोनों को गिरफ्तार किया गया। जीआरपी के अनुसार दोनों की पहचान जनपद भदोही के थाना औराई के घोसिया बाजार के विकास डोम पुत्र संजय डोम व अमेठी जिले के सगरा तिराहा निवासी कृष्णा डोम के रूप में ...