गोरखपुर, जून 2 -- बेलघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बेलघाट पुलिस ने लिंक एक्सप्रेसवे बेलघाट अंडरपास के पास से चोरी के आरोप में चार नाबालिग समेत छह लोगों को पकड़ लिया। नाबालिगों को बाल सुधार गृह, जबकि दो युवकों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। थानाध्यक्ष बेलघाट विकास नाथ ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत भिसिया में बनी टंकी से सोलर पैनल, बैटरी और सोलर तार की चोरी लगातार हो रही थी, जिसकी सूचना जल जीवन मिशन के एडमिन ऑफिसर ज्योतिष कुमार ने बेलघाट पुलिस को दी। उनकी सूचना पर बेलघाट पुलिस ने 25 मई को केस दर्ज किया था। जांच के दौरान मुखबिरों की सूचना पर बेलघाट पुलिस ने लिंक एक्सप्रेसवे बेलघाट अंडरपास के पास से छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर के पूछताछ किया। आरोपित धनघटा के अभिषेक व चौड़ियामसान निवासी प्रीतम राज को जेल भेजा गया। आरोपितों के प...