देवघर, जून 30 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना पुलिस ने रविवार को नंदन पहाड़ मोहल्ला में छापेमारी कर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। युवक पर चोरी में शामिल होने का आरोप है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इलाके में हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं के सिलसिले में पुलिस को युवक की भूमिका पर शक था। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा और थाना लाकर पूछताछ शुरू की। हालांकि पुलिस ने अभी तक युवक की पहचान या चोरी के मामले में उसकी संलिप्तता की पुष्टि नहीं की है। पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...