अररिया, सितम्बर 23 -- अररिया, निज संवाददाता अररिया आरएस पुलिस ने चोरी के आरोप में चन्द्रदेई गांव से तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल अररिया आरएस पुलिस साइकिल चोरी के आरोप में पंकज कुमार को गिरफ्तार किया था।पूछताछ में पंकज कुमार ने साइकिल चोरी की बात स्वीकार करते हुए चोरी की साइकिल गांव के ही अपने साथी प्रवीण कुमार के घर छिपा कर रखने की बात कही।पुलिस ने प्रवीण कुमार के घर छापेमारी की और प्रवीण के बारे में परिजनों से पूछताछ की। प्रवीण कुमार के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह साइकिल से अररिया बाजार गया है। पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली तो गैस सिलेंडर,एलईडी टीवी, प्लास्टिक की कुर्सी, चापाकला आदि बरामद हुआ।बरामद सामान के बारे में पूछने पर गिरफ्तार पंकज ने बताया कि प्रवीण के साथ कई घरों में पूर्व में की चोरी का समान है।इसके बाद पुलिस राजेंद्...