बक्सर, मार्च 9 -- पेज तीन के लिए ---- जांच शुरु लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह विवाद को खत्म कराया पीड़िता ने बाप-बेटे के खिलाफ दर्ज कराया नामजद केस कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के छतनवार गांव में एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। फिलहाल, घटना को लेकर गांव में तनाव है। आरोप है कि पीड़ित महिला अपने बेटे के उपर चोरी के लगे इल्जाम की तस्दीक करने आरोपित के यहां गई हुई थी, तभी वह अपने पिता के साथ मिलकर उसे पीटने लगा। थाने में दिए आवेदन के अनुसार छतनवार गांव निवास मीनू देवी पति बेयासमुनी सिंह अपने दो बेटे और एक बेटी को वृद्ध सास-ससुर के पास छोड़कर मायके गई हुई थी। शनिवार को जब वह लौटकर वापस...