बुलंदशहर, मई 30 -- कोतवाली खुर्जा नगर परिसर में बच्चे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। उधर, पुलिस के अनुसार बच्चे को चोरी के आरोप में थाने लाया गया था। बच्चे के शोर मचाने पर उसे डांटा गया है। शुक्रवार दोपहर 21 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पुलिसकर्मी बच्चे को डांटता हुआ दिख रहा है। वीडियो के कुछ सेकेंड बढ़ने पर पुलिसकर्मी ने बच्चे को थप्पड़ भी मारा है, जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मी बच्चे को बाहर की ओर लेकर आने लगते हैं। वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग विभिन्न प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं। वहीं, पुलिस के अनुसार किसी वृद्ध ने बच्चे पर चोरी का आरोप लगाया था, जिसमें पुलिसकर्मी द्वारा उसे चोरी नहीं करने के लिए डांटा जा रहा है। कोट- एक बुजुर्ग ...