बरेली, मई 27 -- दुकानों में चोरी करके भाग रहे बच्चों को दुकानदारों ने पकड़ लिया। हाथ-पैर बांधकर बच्चों की पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने बीच बचाव कर बच्चों को उनके घरवालों को सौंप दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब उनकी पिटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। फतेहगंज पश्चिमी के धनेटा गांव में दुकानों में लगातार चोरी की घटना के बाद दुकानदारों ने पहरेदारी शुरू कर दी थी। रविवार की रात तीन बच्चे दुकान में घुसे और मिठाई रुपये चुराकर भागने लगे। दुकानदारों ने घेराबंदी कर दो बच्चों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा मौके से भाग निकला। दोनों बच्चों में से एक के हाथ-पैर बांधकर दुकानदारों ने पिटाई कर दी। बच्चों को धमकाकर, पिटाई कर उनके नाम पते पूछे। इस दौरान कई लोग घटना का वीडियो भी बनाते रहे। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके ...