रुद्रपुर, दिसम्बर 29 -- किच्छा, संवाददाता। चोरी के शक में पूछताछ करने पहुंची पुलिस से बचने के लिए एक युवक ने दुकान के ट्रायल रूम में खुद को बंद कर ब्लेड से अपना गला और दोनों हाथों की नसें काट लीं। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। घायल अवस्था में युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीते शुक्रवार की रात शास्त्री मार्केट स्थित महेंद्र जनरल स्टोर और मां गंगा सेल्स में चोर छत के रास्ते दाखिल हुए थे। चोरों ने दोनों दुकानों के गल्लों से कुल चार लाख दस हजार रुपये नकद चोरी कर लिए थे। दुकान स्वामी महेंद्र फुटेला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस को दुकान पर काम करने वाले एक युवक पर शक हुआ। सोमवार को पुलिस जांच को आगे बढ़ाते हु...