गाज़ियाबाद, अक्टूबर 8 -- लोनी, संवाददाता। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की दुकान में युवक को चोरी करते हुए पकड़ने पर दुकान मालिक ने थप्पड़ मार कर भगा दिया। आरोप है कि घटना से गुस्साए युवक के परिजनों ने लोगों के साथ दुकान पर पहुंचकर दुकान मालिक के साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की बलराम नगर कॉलोनी निवासी नरेंद्र वर्मा की घर पर परचून की दुकान है। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर रात करीब दस बजे वह दुकान से कुछ दूर अपने दूसरे मकान में गए थे। इस दौरान कॉलोनी में रहने वाला युवक दुकान के में घुस गया। युवक दुकान से सामान चोरी कर रहा था कि वह दुकान पर लौट आए। उन्होंने युवक को थप्पड़ मार कर भगा दिया। कुछ देर बाद युवक परिजनों और करीब 40 अज्ञात लोगों के साथ दुकान पर पहुंचा। सभी ने उन्हें...