बाराबंकी, जून 2 -- सूरतगंज। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के पण्डित पुरवा मजरे हरक्का गांव निवासी अनूप पांडेय ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर एक माह पहले उसके घर हुई चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया था। उसके बाद चोर का पता लगाकर नामजद एक तहरीर दी थी। पुलिस ने नामजद आरोपी राजेश तिवारी को पकड़ा और 24 घंटे बाद उसे छोड़ दिया। अनूप का आरोप है कि उसके बाद से राजेश के ओर से परिवार को निरंतर धमकियां मिल रही है। इसकी शिकायत उसने पुलिस सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। इस संबंध में मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल का कहना है, कि आरोपी के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिलने पर उसे रिहा कर दिया गया था। धमकी देने का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जांच की जा रही है। जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...