संभल, सितम्बर 15 -- असमोली थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। गांव बेला निवासी पप्पू ने 24 अगस्त 2025 को तहरीर दी थी कि 23 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से नकब लगाकर कमरे में रखे सोने-चांदी के आभूषण, नकद 10,500 और पीतल-पीतल के बर्तन चोरी कर लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं, सैंधरी तेलीपुरा निवासी मौ. रफी पुत्र इमामी ने बताया था कि 10 सितंबर की रात करीब 3 बजे चार चोर-आविद, लल्ला उर्फ जैनुल (निवासी बेला) और दो अज्ञात ने नकब लगाकर घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ दिया और सोने-चांदी के आभूषणों व नकदी की चोरी कर ली। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आविद निवासी बेला को टांडा कोठी चौराहा से गांव मढ़न की ओर जान...