फरीदाबाद, जुलाई 9 -- पलवल, संवाददाता। उटावड़ गांव में चोरी के आरोपी को पकड़ने आई फरुखनगर सीआईए टीम के साथ मारपीट और उसे पुलिस हिरासत से छुड़ाने का मामला सामने आया है। उटावड़ थाना पुलिस ने इस मामले में सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, फरुखनगर सीआईए मनोज के अनुसार वह अपनी टीम के साथ थाना आईएमटी सेक्टर सात स्थित चोरी के मामले में फरार सादिक की तलाश में उटावड़ गए थे। उन्हें सूचना मिली थी कि सादिक उर्फ सिठा अपने घर पर मौजूद है।पुलिस टीम जैसे ही सादिक के घर पर रेड करने पहुंची और उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने परिजनों और पड़ोसियों को इकट्ठा कर लिया। आरोप है कि वसीम, सादिक की मां, बहन, पिता, पत्नी साहिद, इफी और 8-10 अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने पुलिस टीम के साथ डंडों और पत्थरों से मार...