शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो 52 शाहजहांपुर, संवाददाता। पुलिस ने बरेली मोड़ इलाके में हुई चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को चोरी के जेवर और नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बीते 30 जुलाई को आवास विकास कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के घर में चोरी की वारदात हुई थी, वहीं सोमवार को साउथ सिटी क्षेत्र के एक बंद मकान से भी लाखों के जेवर चोरी हुए थे। चौक कोतवाली पुलिस इन मामलों की जांच में जुटी थी। मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर चौक कोतवाल अश्वनी कुमार सिंह ने टीम के साथ मौजमपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास से सचिन पुत्र जगदीश (25) निवासी ग्राम मौजमपुर, थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने का हार, चूड़ियां, अन्य जेवर और तीन हजार रुपये नगद बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने साउथ सिटी के बंद...