भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। घर में चोरी करते हुए चोर को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किए जाने के बाद बिना जेल भेजे छोड़ देने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर जोगसर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। जोगसर थाना क्षेत्र के प्रेमलता लेन निवासी मो. जफर आलम ने बताया कि वे वर्तमान में मोतिहारी प्रमंडल में सीमा शुल्क अधीक्षक के पद पर पदस्थापित हैं। 7 मई को उनके घर की खिड़की तोड़कर पड़ोस के रहने वाले कुछ लोगों ने मोटर, पंखा समेत अन्य सामान की चोरी कर ली। इस मामले में चोर को पकड़कर जोगसर थाना की पुलिस को सुपुर्द किया गया। बाद में पता चला कि पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के ही आरोपी को छोड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर जोगसर थानाध्यक्ष केडी सिंह ने बताया कि एक 14 वर्षीय नाबालिग को चोरी के आरोप में पकड़कर दिया गया था, लेकि...