रामगढ़, जून 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना पुलिस ने शनिवार को चोरी के आरोप में फरार चल रहे पश्चिम बंगाल के महेशबथानी टोला बरतला, थाना मालदा ज़िला मालदा निवासी राजेश अली 32 पिता मुश्ताक अली के घर पहुंच कर उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया है। केस के अनुसंधानकर्ता ने आरोपी के घरवालों को बताया कि एक माह के अंदर राजेश आत्मसमर्पण कर दे। आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की प्रक्रिया की जाएगी। थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गोला थाना कांड संख्या 23/20 धारा 379 आइपीसी के तहत केस दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...