भागलपुर, दिसम्बर 2 -- दिल्ली में चोरी मामले में वांछित मखना गांव निवासी मो. जसीम की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस सोमवार को जगदीशपुर पहुंची। स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से मखना गांव में छापेमारी भी की गई, लेकिन आरोपी घर से फरार हो चुका था। जगदीशपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2024 में दिल्ली के आरपीएफ थाना लाहोरी गेट में दर्ज चोरी प्रकरण में जसीम नामजद है। जिसको लेकर छापेमारी की गई, लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने के कारण दिल्ली पुलिस को लौटना पड़ा। आरोपी की खोज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...