रामपुर, जुलाई 15 -- सिलेंडर बापस मांगने पर चोरी के आरोपित ने गाली गलौज और मारपीट करते हुए युवक के गाल पर काटकर घायल कर दिया। घायल ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बा पटवाई निवासी असलम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वह अपनी ससुराल गया तभी पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति ने घर में एक सिलेंडर चोरी कर लिया। शक के आधार पर युवक ने पड़ोस के व्यक्ति से पूछताछ की तो व्यक्ति ने कहा कि आपके घर में से सिलेंडर मैंने चुराया है, में आपका सिलेंडर चार-पांच दिन में वापस कर दूंगा। जब पीड़ित ने अपना सिलेंडर मांगा तो आरोपी गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा और युवक के गाल पर काट लिया, जिसमें उसके गाल से खून निकलने लगा। पीड़ित ने थाने मे तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...