लखीमपुरखीरी, मई 6 -- धौरहरा कोतवाली के परसापुरवा गांव के रहने वाले केशवराम के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए धौरहरा कोतवाली पुलिस ने सीतापुर जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि उसके पास से जेवरात भी बरामद हुए हैं। पुलिस अभी अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है। परसापुरवा गांव के केशवराम के घर पीछे की दीवार पर चढ़कर अन्दर घुसे चोर दुकान व घर में रखी नकदी, आभूषण सहित कीमती सामान चोरी कर ले गए। कफारा चौकी इंचार्ज को चोरी की सूचना दी गई। चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। इसके अलावा कई अन्य मामलों को लेकर पुलिस सतर्क रही। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सीतापुर जिले के थाना सदरपुर के ग्राम नरेंद्रपुर निवासी धनमेश्वर (25) को सरसवा धौरहरा मार्ग पर बने रपटा पुल से घेराबंदी करते हुए पकड़ा। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बत...