मऊ, फरवरी 26 -- मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोला बाजार स्थित एक आभूषण व्यापारी को आजमगढ़ पुलिस टीम सोमवार की देर रात दबिश देकर पूछताछ के लिए ले गई। मंगलवार को व्यापारी को पूछताछ के लिए ले जाने को लेकर पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। आजमगढ़ मंडल के डीआईजी सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर मऊ और आजमगढ़ में आभूषण की दुकानों में लगातार हो रही चोरी के मामले में पुलिस टीम सक्रियता के साथ छानबीन में जुटी हुई है। इस क्रम में सूत्रों के अनुसार आभूषण चोरी के एक मामले में शहर कोतवाली अंतर्गत गोला बाजार स्थित एक आभूषण कारोबारी को पूछताछ के लिए आजमगढ़ पुलिस टीम ले गई। मंगलवार की सुबह गोला बाजार में जैसे ही इसकी जानकारी हुई कारोबारियों में पूरे दिन चर्चा का बाजार गर्म रहा। वहीं बाजार में लोग घटना को लेकर पूरे दिन चर्चा में जुटे रहे। उधर पुलिस अधीक्षक इलामारन ...