आगरा, नवम्बर 25 -- फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन से एक महिला को बहला फुसलाकर शातिर महिला व उसका नाबालिग पुत्र कासगंज रेलवे स्टेशन ले आए। यहां उन्होंने महिला के बैग से चांदी की जोड़ी पायल समेत आभूषण चोरी कर लिया। जब महिला को इसकी जानकारी हुई तो उसने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला व बाल आपचारी को गिरफ्तार किया है। कब्जे से चांदी की दो जोड़ी पायल समेत आभूषण बरामद किया है। जिला फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरबाजा निवासी पंकज गुप्ता की पत्नी सिवाली फर्रूखाबाद स्टेशन पर कासगंज की ओर की आने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी। तभी उसे स्टेशन पर एक महिला व उसका नाबालिग पुत्र मिला। शातिर महिला ने सिवाली से बातचीत कर नजदीकियां बढ़ा ली और बहला फुसलाकर कासगंज रेलवे स्टेशन के बाहर ले आयी। जहां महिला व उसके नाबालिग पुत्र ने सिवाली के बैग में रखी चांद...