हाजीपुर, मार्च 19 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के संजू देवी, पति सत्येंद्र पासवान के घर से चोरी हुए जेवरात के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उसके निशानदेही पर चांदी का जेवरात भी बरामद किया हैं। इस सम्बंध में एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि 01 फरवरी को मानपुर गांव के सत्येंद्र पासवान की पत्नी संजू देवी द्वारा घर से सोने चांदी के जेवरात की चोरी होने का आवेदन दिया गया था। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने जगन्नाथ बसंत गांव के आदर्श नंदराज को गिरफ्तार किया। जिसमें उसने स्वीकार किया कि गांव के दो लड़कों के सहयोग से उसने चोरी की हैं और जेवरात को न्यू गूंजा ज्वेलर्स के दूकान में 45 हजार में बेचा हैं। उसके बाद आभूषण दुकानदार जितेंद्र कुमार से पूछताछ की गई। आभूषण दुकानदार ने भी 45 हजार में जेवर ख...