मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चोरी के आभूषण के साथ गिरफ्तार महिला तन्नू देवी से पूछताछ के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया यगा। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। वह कुढ़नी थाना क्षेत्र के केरवा गांव की रहने वाली है। सदर थाने की पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर उसे पकड़ा था। तलासी के दौरान उसके पास से चोरी के पांच ग्राम के चांदी का आभूषण बरामद किया गया था। बताया गया कि बीते दिनों ऑटो में बैठी खबड़ा की रहने वाली ज्योति कुमारी का आभूषण चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में पीड़िता ने सदर थाने में शिकायत की थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...