हाथरस, जनवरी 24 -- हाथरस-सादाबाद, संवाददाता। वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए सादाबाद पुलिस ने पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से चोरी के आठ दो पहिया वाहन व दो मोबाइल फोन बरामद किए। अरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना सादाबाद पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर वाहन चोरों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि दो पहिया वाहनो को जनपद हाथरस, जनपद मथुरा, जनपद आगरा व आस-पास के जनपदो से चोरी की थी। बेचने के लिये एक जगह एकत्रित कर रहे थे। जिसमें से कुछ मोटर साइकिल हम बेचने के लिये ले जा रहे थे । गैंग के सदस्यों के पास से जो वाहन बरामद किए वो आगरा व मथुरा जनपद के चोरी किए गए निकले। बरामद दो एक मोटरसाईकल थाना बरहन जनपद आगरा से तथा अन्य 04 दो पहिया वाहन जनपद मथुरा के थाना ट्रान्स यमुना, मथुरा रेल्वे स्टेशन, थाना रिफाईनरी, थाना बल्दे...