बोकारो, जुलाई 3 -- टाउन सर्किल की सिटी व सेक्टर चार पुलिस ने संयुक्त रूप से पुलिस रिकॉर्ड में चोरी के मामले में वांछित आरोपी सोनू उर्फ आलम अंसारी उर्फ बादशाह को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर चार इलाके में एक संदिग्ध अप्रिय घटना की फिराक में है। सूचना पर टीम ने सेक्टर चार एफ के एक बंद आवास का रेकी करते आरोपी को पकड़ा, जो सिटी व सेक्टर चार इलाके में चोरी के आठ मामलों में वांछित है। चोरी के शातिर आरोपी के निशानदेही पर छुपाकर रखा गया चोरी का 11 साइकिल व सोने सी चमक वाला एक एक मंगलसूत्र, बलिया, चेन बरामद किया गया। सेक्टर चार थानेदार संजय कुमार ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी। प्रेस विज्ञप्ति के हिसाब से तीन अप्रैल से 13 जून के बीच चार चोरी की वारदात हुई। जिसमें पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान व उद...