बोकारो, दिसम्बर 28 -- दुर्गा पूजा दिवाली छठ से अबतक चोरी की ताबड़तोड़ 44 घटनाओं में स्थानीय हाफ पैंट गिरोह शामिल था। चिरा चास स्थित केके सिंह कॉलनी में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चिरा चास पुलिस के हाथों रंगेहाथ धराए गिरोह के सदस्यों की स्वीकारोक्ति बयान से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आपके अपने लोकप्रिय अखबार दैनिक हिंदुस्तान ने 15 दिसंबर के अंक में पेज तीन पर बोकारो व धनबाद से करोड़ों की चोरी में हाफ पैंट गिरोह का हाथ शीर्षक खबर के जरिए इस तथ्य को उजागर किया था। पकड़े गए सदस्यों में दो विधि निरुद्ध किशोर, रिसीवर के तौर पर दो ज्वेलरी दुकानदार व पांच पेशेवर आरोपी शामिल है। पकड़े गए दो विधि निरुद्ध किशोर को रिमांड होम भेजा गया है, जबकि गिरफ्तार सेक्टर 12 निवासी रोहित मेहरा सेक्टर वन निवासी बड़का बांसफोर माराफारी निवासी रौशन कुमार तेलीडीह...