मथुरा, जुलाई 15 -- थाना कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान अलवर पुल फ्लाई ओवर के सर्विस रोड से देर रात दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो दिन पहले चोरी की गई 23 किलो चांदी के पायजेब बरामद कर चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवपाल सिंह पुण्डीर ने बताया कि सोमवार रात चौकी प्रभारी कृष्णा नगर कुशल पाल सिंह पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। सोमवार देर रात करीब ढाई बजे अलवर फ्लाई ओवर शुरु होने से पहले सर्विस रोड पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में जा रहे दो युवकों को पकड़ा। पूछताछ में पकड़े युवकों ने अपने नाम राजा, विपिन उर्फ विप्पी निवासीगण लक्ष्मी नगर, कोतवाली बताया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से चोरी किये गये 23 किलो चांदी की पायजेब बरामद किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...