बिजनौर, अक्टूबर 8 -- शहर कोतवाली पुलिस ने पुल निर्माण सामग्री की चोरी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 21 लोहे की प्लेटें बरामद की हैं, जो हाईवे निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही थीं। अनुज कुमार पुत्र कल्याण सिंह निवासी कमाख्या कॉलोनी ने दो अक्टूबर को शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पेदा चौकी से नयागांव मार्ग पर चल रहे पुल निर्माण स्थल से अज्ञात व्यक्तियों ने लोहे की प्लेटें चोरी कर ली हैं। पुलिस ने जांच के दौरान पांच अक्टूबर को घटना में शामिल पांच आरोपियों को चोरी की 10 प्लेटों सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। जांच के दौरान दो आरोपी फुरकान पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम पुंडरीकलां थाना नांगल तथा अरशद पुत्र ताहिर निवासी मौहल्ला जाफ्तागंज थाना नजीबाबाद फरार च...