रुद्रपुर, जनवरी 30 -- थाना पंतनगर पुलिस ने चोरी की 10 बाइक के साथ दो सगे भाई समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, एसएसपी ने पंतनगर और सिडकुल क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की रोकथाम के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया है। इसमें तहत टीम ने बाइक चोरी मामले में घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी की फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी। बुधवार को टीम ने मुखबिर की सूचना पर वनशक्ति मंदिर सिडकुल के पास भदईपुरा निवासी राहुल यादव पुत्र चन्द्रपाल यादव और उसके भाई अरुण यादव को चोरी की दो बाइक के साथ हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह अपने पड़ोसी विकास और एक दोस्त मोहल्ला सागड़ बहेड़ी बरेली यूपी निवासी इरफान अली पुत्र शफी अहमद के साथ म...