मथुरा, अगस्त 19 -- थाना हाइवे पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से सोमवार देर रात सौंख रोड मंडी चौराहे की तरफ, हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस टीम ने चेकिंग में पांच युवकों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की 10 बाइक,तीन तमंचा,कारतूस बरामद कर चालान किया है। सोमवार रात प्रभारी निरीक्षक हाइवे शैलेन्द्र कुमार सिंह,सर्विलांस प्रभारी विकास शर्मा, उप निरीक्षक चन्द्रवीर सिंह, मोनू कुमार पुलिस टीम के साथ रात करीब पौने 11 बजे सौंख रोड मंडी चौराहे की ओर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस टीम ने भगवान सिंह उर्फ अजय उर्फ पिल्ला, जितेन्द्र निवासीगण साबोरा, कुम्हेर, डीग, भरतपुर, राजेश उर्फ राजू, प्रमोद निवासीगण गांव पलसों, गोवर्धन व कृष्णा निवासी गांव सीह,बरसाना को पकड़ा। इनके पास से पुलिस टीम ने चोरी की दस बाइक,तीन तमंचा,कारतूस बरामद कर चालान...