गोपालगंज, अगस्त 31 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। जिले में बकरी चोरी की घटनाएं बढ़ी हुई हैं। गांव में इन बकरी चोरों के आतंक से लोग परेशान हैं। नगर थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई कर बकरी चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपितों के पास से चोरी की एक स्कॉर्पियो और 11 बकरियां बरामद की गईं। दोनों चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। उनके कब्जे से स्कॉर्पियो वाहन भी मिला, जिसका इस्तेमाल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा रही है। गिरफ्तार आरोपित पटना जिले के रूपसपुर थाना क्षेत्र के सेबरी नगर निवासी शंकर नट क...