लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना क्षेत्र में तीन सप्ताह पहले महिला का मंगलसूत्र लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की स्कूटी और सोने की चेन का टुकड़ा बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान विशाल खत्री और विपिन यादव उर्फ राहुल के रूप में हुई है। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के अनुसार, 30 अक्टूबर की शाम को एक महिला से स्कूटी सवार दो बदमाशों ने मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गए थे। सोमवार रात को पुलिस टीम ने देवी खेड़ा गन्ना अनुसंधान केंद्र के पास दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली है। जांच करने पर पता चला कि आरोपी चेन लूटने की वारदात चोरी की स्कूटी से करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...